Friday, December 25, 2009

उस मसीहे ने ... - दीपा भारती
*****************************************
उस मसीहे ने हमें भीड़ से उठा लिया
फूल की तरह फूलदान में सजा दिया
रोशन कर दी जिंदगी जो थी अन्धकार में
सब कुछ भूल गए हम तो उसके प्यार में
हमें उसने उस खुदा का पैगाम दे दिया

विश्व शांति का मुकाम दे दिया
हैरत है उसने हमें उस काम में लगाया है
जिसे वो पहले से ही खत्म करके आया है


No comments:

Post a Comment